हिन्दी भाषा: Difference between revisions

Content deleted Content added
m r2.7.2) (रोबोट ले थप्दै: ps:هندي ژبه
Line २६१:
[[हिन्दी सिनेमा]] का उल्लेख किये बग़ैर हिन्दी का कोई भी लेख अधूरा होगा । मुम्बई मे स्थित "[[बॉलिवुड]]" [[हिन्दी फ़िल्म]] उद्योग पर भारत के करोड़ो लोगों की धड़्कनें टिकी रहती हैं । हर फ़िल्म में कई संगीतमय गाने होते हैं । हिन्दी और [[उर्दू]] (खड़ीबोली) के साथ साथ [[अवधी]], [[बम्बइया हिन्दी]], [[भोजपुरी]], [[राजस्थानी]] जैसी बोलियाँ भी संवाद और गानों मे उपयुक्त होते हैं । प्यार, देशभक्ति, परिवार, अपराध, भय, इत्यादि मुख्य विषय होते हैं । ज़्यादातर गाने उर्दू शायरी पर आधारित होते हैं । कुछ हिट फ़िल्मे हैं : महल (1949), [[श्री 420]] (1955), [[मदर इंडिया]] (1957), [[मुग़ल-ए-आज़म]] (1960), [[गाइड]] (1965), [[पाकीज़ा]] (1972), बॉबी (1973), ज़ंजीर (1973), यादों की बारात (1973), दीवार (1975), शोले (1975), मिस्टर इंडिया (1987), [[क़यामत से क़यामत तक]] (1988), मैंने प्यार किया (1989), जो जीता वही सिकन्दर (1991), हम आपके हैं कौन (1994), दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995), दिल तो पागल है (1997), कुछ कुछ होता है (1998), ताल (1999), कहो ना प्यार है (2000), [[लगान]] (2001), [[दिल चाहता है]] (2001), कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001), देवदास (2002), साथिया (2002), मुन्ना भाई MBBS (2003), कल हो ना हो (2003), [[धूम]] (2004), वीर-ज़ारा (2004), [[स्वदेस]] (2004), सलाम नमस्ते (2005), [[रंग दे बसंती]] (2006) इत्यादि ।
 
<sub>Subscript text</KUKL
== यह भी देखिए ==
 
>
 
* [[भारत की भाषाएँ]]